एक कोबरा का शिकार करने के लिए आए 35 नेवले, मगर सांप पीछे नहीं हटा

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होती है, जिसमें कई जंगली जानवरों के साथ सांप के भी वीडियोस वायरल होते रहते हैं। ऐसे तो सांप की कई प्रजातियां होती है वहीं एक से एक बढ़कर एक खतरनाक होती है परंतु इन सभी सांपों में कोबरा को सबसे भयानक माना जाता है। वैसे तो सभी व्यक्ति का सांप का नाम सुनते ही पसीना छूटने लगता है।
परंतु किंग कोबरा उन में से सबसे ज्यादा भयानक माना जाता है क्योंकि अगर यह सांप एक बार किसी को काट ले तो उसका बचना नामुमकिन होता है। वैसे कुछ इंसानों के साथ-साथ ऐसे जानवर भी होते हैं जो सांप पर अपना नियंत्रण बना लेते हैं। उन्हें जानवरों में से एक नाम है नेवला का। अभी किंग कोबरा का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कई सारे नेवला मिलकर सांप को ही शिकार बना लेते हैं।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि रेगिस्तान में कई नेवले घूम रहे हैं तभी वहां एक किंग कोबरा भी दिख जाता है जो कि आराम से बैठा हुआ है नेवले के झुंड में से एक नेवले की नजर उस पर पड़ जाती है फिर क्या था वह उससे पंगा लेने के लिए वहां चला जाता। सांप उस पर पलटवार करना चाहता है परंतु कुछ देर के बाद नेवले का पूरा समूह आ जाता है।