Avatar 2 की बंपर एडवांस बुकिंग से खतरे में FLOP रणवीर सिंह की Cirkus, BOX OFFICE पर होगी भिड़ंत

हॉलीवुड फिल्म अवतार द वे ऑफ वटर 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। कुछ घंटों बाद दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रही फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का मनाना यह मूवी फिल्म इंडस्ट्री को सालभर हुए नुकसान की भरपाई कर सकती है।
avtaar 2 cirkus box office clash will james cameron film affect ranveer singh movie here is what trade experts says KPJ
Rakhee Jhawar
एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water) इस शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज रही है। 1900 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही हंगामा कर रही है। दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि इसकी वजह से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म सर्कस (Cirkus) जो 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है, उस पर खतरा हो सकता है। वैसे, 2022 में ज्यादातर बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हुई हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सर्कस साल के आखिर में रिलीज हो रही हैं, जिसके हिट होने की संभावना है लेकिन अवतार 2 के साथ इसके क्लैश को लेकर क्रिटिक्स के व्यूज डिफरेंट हैं। कहा जा रहा है कि अवतार 2, सर्कस की कमाई पर असर डाल सकती हैं।
अवतार 2 कर सकती है नुकसान की भरपाई
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि साल 2022 में फिल्म इंडस्ट्री को हुए भारी नुकसान की भरपाई अवतार 2 कर सकती है। इसकी वजह यह है कि फिल्म के टिकिट की एडवांस बुकिंग काफी तगड़ी हुई है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो अवतार 2 साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग भी बन सकती है। इस साल इंडिया में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड फिलहाल केजीएफ 2 के पास है। फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर ब्रह्मास्त्र है, जिसने 36 करोड़ रुपए कमाए थे। अब सबकी निगाहें अवतार 2 पर टिकी हैं।
एक हफ्ते के अंतर में रिलीज होगी अवतार 2-सर्कस
आपको बता दें कि अवतार 2 और सर्कस की रिलीज में सिर्फ एक हफ्ते का अंतर है। अवतार 2 सिनेमाघरों में 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है और फिल्म सर्कस 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स इन दिनों ही फिल्मों के क्लैश को लेकर सोच रहे हैं। उनका मानना है कि अगर अवतार 2 को हिंदी बेल्ट में रिस्पान्स मिला तो सर्कस की कमाई पर असर पड़ सकता है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर का कहना है कि अवतार 2 की बुकिंग भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शानदार हुई है। फिल्म को लेकर पॉजिटिव माहौल मिल रहा है, जिसकी वजह से इसे फायदा होगा।
– ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसे इंडिया में पहले दिन करीब 40 से 50 करोड़ की ओपनिंग मिल सकती है। कहा तो यह भी जा रहा है कि ये फिल्म इंडिया में करीब 300 करोड़ के क्लब में भी एंट्री ले सकती है। बता दें कि जैम्स कैमरून की इस फिल्म में जेमाइन क्लेमेंट, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, सिगोरनी वीवर, जो सलदाना, एडी फाल्को, सैम वर्थिंगटन लीड रोल में हैं।