बॉलीवुड की ये 5 मशहूर अभिनेत्रियाँ,जो की जेल की हवा खा चुकी है

आज के समय में हमारे फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक खुबसूरत हसीना मौजूद है जिन्होंने अपनी खुबसूरत और अदाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और वही हमारे फिल्म जगत में कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ भी रही है जो की अपनी गलती की वजह से जेल भी जा चुकी है और अज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही बॉलीवुड की हसीनाओं के बारे में याना बताने जा रहे जो की जेल की हवा खा चुकी है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन सी एक्ट्रेस का नाम शामिल है.
मधुबाला-
बॉलीवुड की बेहद खुबसूरत और सबसे मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला का नाम भी लिस्ट में शामिल है और मधुबाला ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया था.वही एक बार साल 1957 में मधुबाला पर ये आरोप लगाया गया था की उन्होंने किसी फिल्म के लिए एडवांस पैसे लिए थे और बाद में उन्होंने वो फिल्म करने से इंकार कर दिया और प्रोडूसर के एडवांस पैसे भी नहीं लौटाए थे जिस वजह से प्रोडूसर ने उनपर पुलिस केस करवा दिया था और इस वजह से मधुबाला को कुछ दिन जेल में गुजरना पड़ा था
सोनाली बेंद्रे-
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का नाम भी लिस्ट में शामिल है और सोनाली को भी जेल की हवा खानी पड़ी थी और उनपर आरोप कुछ ऐसा लगा था की वे एक बार पीले रंग का एक कुर्ता पहनकर फोटोशूट करवाई थी जिसमे ॐ नमः शिवाय लिखा हुआ था और जब उनकी ये तस्वीर लोगो के सामने आई तब उनपर ये आरोप लगे गया था की वे लोगो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है और इस वजह से उनपर पुलिस केस हो गया था और उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा था.
मोनिका बेदी
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मोनिका बेदी का नाम भी लिस्ट में शामिल है और मोनिका को साल 2002 में उनके बॉयफ्रेंड अबू सलेम के साथ काला बाजारी के गलत धंधे में पकड़े जाने की वजह से गिरफ्तार किया गया था और दोनों को सजा हुई थी.लेकिन मोनिका बेदी ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.मोनिका बेदी इसके बाद बिगबॉस सीज़न टू से लेकर कई टीवी धारावाहिकों में नज़र आ चुके हैं.इन दिनों मोनिका बेदी के ट्विटर अकाउंट पर नज़र डालें तो वह मॉडलिंग करती दिख रही हैं.एक मध्यम दर्जे के सिने सितारों जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती नज़र आ रही हैं.ट्विटर पर मोनिका बेदी को एक लाख पंद्रह हज़ार लोग फॉलो करते हैं.रैंप पर मॉडलिंग से लेकर छोटे-मोटे विज्ञापनों में नज़र आती मोनिका अपने अबू सलेम से जुड़े अध्याय से आगे बढ़ती नज़र आ रही हैं.
श्वेता बसु प्रसाद-
वेश्यावृत्ति के आरोप में दो महीने रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद मुंबई में अपने घर लौट आई हैं.इस मामले में पहली बार एक अंग्रेजी दैनिक से बात करते हुए श्वेता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.उन्होंने उस रात की पूरी कहानी बयां की है,जिस रात उन्हें वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद अगले 60 दिन उन पर कितने भारी गुजरे इस बारे में भी श्वेता ने दिल खोलकर अपनी बातें रखीं.
शुक्रवार 31 अक्टूबर को ही श्वेता अपने घर लौटी हैं.श्वेता का कहना है कि उन्हें इस पूरे मामले में एक पत्रकार के अलावा और किसी से कोई शिकायत नहीं है. उनका कहना है कि मेरे उस बुरे समय में उस पत्रकार ने मेरी तरफ से एक बयान फैला दिया. उन्होंने कहा, ‘दो महीने तक मेरी पहुंच अखबारों और वेबसाइटों तक नहीं थी, इसलिए मुझे इस बारे में पता ही नहीं था,लेकिन मेरी तरफ से वो बयान हर तरफ फैला दिया गया. मुझे तो रेस्क्यू हीम से बाहर आने के बाद इस बारे में पता चला.
जब श्वेता से पूछा गया कि वे ऐसे हालात में क्यों और किन परिस्थितियों में फंस गई,तो वो कुछ देर रुकी और फिर जवाब दिया.श्वेता ने बताया में वहां वेश्यावृत्ति के लिए नहीं गई थी,मैं तो वहां एक अवॉर्ड शो के लिए गई थी.आप इसे किस्मत कहें या फिर कुछ और,लेकिन सुबह मेरी फ्लाइट मिस हो गई.मेरा हवाई टिकट और वहां रहने की व्यवस्था अवॉर्ड शो के आयोजकों ने ही किया था.मेरे पास अब भी वह हवाई टिकट है, मुझे बताया गया कि एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है.मामले की जांच चल रही है.मैं तो इस पूरे मामले की पीड़ित हूं.मैं इस बात से इनकार नहीं कर रही हूं कि वहां पुलिस का छापा पड़ा था,लेकिन सच्चाई वो नहीं है जो उस समय सामने आयी.
श्वेता ने बताया कि पुलिस ने उन्हें टॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के नाम पूछे जो वेश्यावृत्ति में शामिल हैं, लेकिन में ऐसी किसी अभिनेत्री को नहीं जानती.उन्होंने कहा,लानत है ऐसे लोगों पर जिन्होंने आरोप लगाया कि मेरे परिवार में ऐसी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए मुझे कुछ करने को कहा.
ममता कुलकर्णी
बॉलीवुड जगत की बेहद खुबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी जिन्होंने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से सबको अपना दीवाना बनाया था और ममता ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्म जैसे की करण अर्जुन,नसीब और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मो में काम किया है और अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है पर ममता अपने गलत धंधे की वजह से जेल भी जा चुकी है और ममता को उनके पति के साथ ड्रग्स की सप्लाई के आरोप में पकड़ा गया था और इस वजह से इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.