कमबैक हो तो Ravindra Jadeja जैसा, 6 महीने बाद लौटते ही बने मैन ऑफ द मैच

Ravindra Jadeja: पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को महज तीन दिनों में ही हरा दिया। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने सबसे शानदार खेल दिखाया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ दा मैच चुना गया है। रवींद्र जडेजा ने 6 महीने बाद मैदान पर वापसी की थी, लेकिन उन्होंने अपना कमबैक यादगार बना दिया
Jadeja मैन ऑफ द मैच
रवींद्र जडेजा ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। जिस पिच पर कंगारू बल्लेबाज खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। उसी पिच पर जडेजा ने 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि जडेजा ने दूसरी पारी में भी 2 कंगारू बल्लेबाजों का आउट किया। उनके इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया है।
Jadeja का शानदार कमबैक
रवींद्र जडेजा घुटने में चोट के चलते टीम इंडिया से पिछले 6 महीने से बाहर चल रहे थे। चोट की वजह से उन्हेंने टी-20 विश्वकप और एशिया कप भी नहीं खेला था। हालांकि उन्होंने सर्जरी के बाद तुरंत ही वापसी की तैयारियां शुरू कर दी। जडेजा ने पहले फिटनेस हासिल की और उसके बाद मैदान पर जमकर पसीना बहाया। जडेजा ने रणजी ट्रॉफी भी खेली और पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जोरदार वापसी के संकेत दे दिए थे।
रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन
पहली पारी- पांच विकेट 8 मेडन
दूसरी पारी- दो विकेट 3 मेडन
पहली पारी- 70 रन
भारत ने जीता पहला मुकाबला
रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के शानदार प्रदर्शन की दम पर टीम इंडिाय ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिनों में ही भारतीय टीम के सामने घुटने टेक दिए। जिसकी सबसे बड़ी वजह रवींद्र जडेजा और आर अश्विन रहे। इन दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया, चाहे पहली पारी हो या दूसरी पारी कंगारू बल्लेबाज इन दोनों की गेंदों पर नाचते नजर आए। इस तरह भारत ने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है।