‘बेशर्म रंग’ का देसी वर्जन हुआ वायरल, लोग बोले- लड़का… दीपिका को टक्कर देने निकला है भाई!

‘बेशर्म रंग’ का देसी वर्जन हुआ वायरल, लोग बोले- लड़का… दीपिका को टक्कर देने निकला है भाई!

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘बेर्शम रंग’ का देसी वर्जन तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ना तो कोई भगवा कपड़ा है और ना कोई लग्जरी खर्चा, ना जबरदस्ती का फिट किए जाने वाला ग्राफिक्स..! कहने का मतलब है इस देसी वर्जन ने गाने पर छिड़े तमाम विवाद का हल ढूढ़ निकाला है

शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग’ इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गया और इसके साथ ही वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो गया. इसको लेकर तमाम तरह के मीम्स शेयर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. गाने में पिका पादुकोण के डांस मूव्स का खूब मजाक बनाया जा रहा है और इसे जैन के मकीबा की कॉपी बता रहे हैं. वहीं इन सब में एक वर्ग ऐसा भी है जो इस गाने को जबरदस्त बता रहा है. लेकिन इन सबसे एक लड़के ने इस गाने का देसी वर्जन लॉच कर दिया. जिसे देखने के बाद यकिन मानिए आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

अगर देखा जाए तो इस देसी बेशर्म रंग’ गाने के भीतर ना तो कोई भगवा कपड़ा है और ना कोई लग्जरी खर्चा, ना जबरदस्ती का फिट किए जाने वाला ग्राफिक्स..! कहने का मतलब है इस देसी वर्जन ने गाने पर छिड़े तमाम विवाद का हल ढूढ़ निकाला है और मेकर्स और दुनिया की सारी दुविधाओं को खत्म कर दिया है.कई लोग तो इस देसी वर्जन को दीपिका से ज्यादा बेहतर बता रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़के ने दीपिका के हर स्टेप को अच्छे से फॉलो किया है. इस क्लिप में लड़के ने अपनी कमर ऐसा लचकाई है अगर इस वीडियो को एक बार दीपिका देख ले तो वह शरमा जाए. लड़के ने अंडरगार्मेंट्स और लुंगीको बिकिनी की तरह वीडियो में पेश करते हुए दीपिका की तरह परफॉर्मेंस दी है. वहीं इस क्लिप में कुछ लड़के बैकग्राउंड डांसर की भूमिका निभा रहे हैं.

इस वीडियो को @NarundarM नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2.5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस लड़के ने तो सबको फेल कर दिया.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये देसी वर्जन बहुत जल्द ट्रेंड होने वाला है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा लड़का… दीपिका को टक्कर देने निकला है भई! इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *