धोती पहनकर विदेशी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे Dhanush, फैंस बोले- बंदे का स्टाइल ही अलग है

धोती पहनकर विदेशी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे Dhanush, फैंस बोले- बंदे का स्टाइल ही अलग है

मुंबई में फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था. गुरूवार की शाम बॉलीवुड के स्टार्स जैसे विक्की कौशल, रणदीप हुड्डा संग अन्य पहुंचे. इस प्रीमियर पर रूसो ब्रदर्स ने अपना चार्म बिखेरा तो वहीं शो के स्टार धनुष रहे. धनुष के देसी स्टाइल पर भी अब सभी का दिल आ गया है. धनुष ने अपनी विदेशी फिल्म के प्रीमियर पर देसी लुक अपनाया था. उनके इस अंदाज को देखकर हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है.
साउथ और बॉलीवुड स्टार धनुष (Dhanush) अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. धनुष ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Gray Man) से हॉलीवुड में कदम रखा है. अपने डेब्यू (Dhanush Hollywood Debut) से उन्होंने वो कर दिखाया है जो पहले कभी कोई नहीं कर पाया. वह अवेंजर्स की फेमस डायरेक्टर जोड़ी रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) यानी एंथनी (Anthony Russo) और जो रूसो (Joe Russo) को भारत ले आए हैं.

मुंबई में हुआ धनुष की फिल्म का प्रीमियर

मुंबई में फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Gray Man Mumbai Premiere) का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था. गुरूवार की शाम बॉलीवुड के स्टार्स जैसे विक्की कौशल, रणदीप हुड्डा संग अन्य पहुंचे. इस प्रीमियर पर रूसो ब्रदर्स ने अपना चार्म बिखेरा तो वहीं शो के स्टार धनुष रहे. धनुष के शांत स्वाभाव को तो फैंस पसंद करते ही हैं. साथ ही उनके देसी स्टाइल (Dhanush Desi Look) पर भी अब सभी का दिल आ गया है. धनुष ने अपनी विदेशी फिल्म के प्रीमियर पर देसी लुक अपनाया था. उनके इस अंदाज को देखकर हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है.

धनुष के लुक की हुई जमकर तारीफ

नेटफ्लिक्स इंडिया ने धनुष की जबरदस्त एंट्री की वीडियो को शेयर किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद से ही वायरल होना शुरू हो गया है. इस वीडियो में प्रीमियर में धनुष को जबरदस्त एंट्री करते देखा जा सकता है. उनका लुक देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा, ‘वेष्टि!’ दूसरे ने लिखा, ‘धनुष का ट्रेडिशनल लुक जबरदस्त है.’ तीसरे ने लिखा, ‘बंदे का स्टाइल ही अलग है.’ एक और ने कमेंट किया, ‘धनुष वेष्टि में क्या कमाल वॉक कर रहे.’ एक और ने लिखा, ‘मुझे पसंद है कैसे साउथ के लोग अपना कल्चर अपने साथ लेकर चलते हैं. बिना यह सोचे कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे.’

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *