फरहा खान ने गुस्से में ले लिया था बड़ा फैसला, कर दिया अपने इकलौते बेटे को जायदाद से बेदखल

फरहा खान ने गुस्से में ले लिया था बड़ा फैसला, कर दिया अपने इकलौते बेटे को जायदाद से बेदखल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है। उनकी कोरियोग्राफी स्किल्स के सभी दीवाने हैं। वहीं फराह खान हाल ही में कपिल के फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ पहुंची हैं। जिसके दौरान सभी ने खूब मस्ती की। सबने रवीना टंडन के गानों पर डांस भी किया। उसके बाद सबने काफी बातचीत की।

बातचीत के दौरान फराह खान (Farah Khan) ने अपने बेटे की एक हरकत का खुलासा किया। जिसमें फराह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को ही कह दिया था कि ‘तू तो मेरी जायदाद से गया’। जिसके बारे में सुनकर सभी हंसने लगते हैं। दरअसल, फराह खान शो के वन एंड ऑन्ली होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पूछने पर अपने पैर में लगी चोट के बारे में बताते हुए कहती हैं कि वो स्वीमिंग पूल की सीढ़ियों पर गिर गई थी।

जिसके बाद अपनी मां को गिरा देख उनकी दोनों बेटियां दीवा और आन्या उन्हें उठाने लगती हैं। जबकि उनका बेटा ज़ार कुंदर वहीं थोड़ी दूरी पर खड़ा होता है और पासवर्ड के लिए पूछता रहता है। अपने बेटे को ऐसा करते देख फराह खान उससे कह देती हैं कि ‘तू तो मेरी जायदाद से गया’। जिसके बारे में सुनकर कपिल शर्मा के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मार कर हंसने लगते हैं।

जिसके बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) से पूछते हैं कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ अपना सीन बढ़ाने के लिए कभी किसी एक्टर ने उन्हें कहा है। जिसके बाद फराह कहती हैं कि हां वो सभी कहते थे। रवीना टंडन हैं ही इतनी खूबसूरत। जिसके बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन कहती हैं कि कहते होंगे, लेकिन उनमें से किसी ने भी अपने दिल की बात उनसे नहीं कही। रवीना के ऐसा कहने पर कपिल शर्मा कहते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो नहीं कह पाते अपने दिल की बात। फिर वो लोग किसी टीवी शो में काम करने लगते हैं। कपिल की बात से आप समझ ही गए होंगे ये बात उन्होंने अपने ऊपर ही कही है। कपिल की इस बात को सुनने के बाद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *