हिमेश रेशमिया ने नेहा कक्कड़ को लिया आड़े हाथों, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोल दी पूरी पोल पट्टी

टीवी पर डेली सोप को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। हालांकि इन सीरियलों को सबसे ज्यादा टक्कर रियलिटीज शोज से मिलती है। टीवी पर पिछले कुछ सालों में रियलिटी शोज का क्रेज काफी बढ़ा है। सिंगिंग, डांसिंग और टास्क रिलेटेड रियलिटी शोज दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। साथ ही इन शोज पर बड़े पर्दे के कलाकार भी जज के तौर पर नजर आते हैं। ऐसे में दर्शकों को काफी मजा आता है। बहुत जल्द ही सिंगिंग शो इंडियन आइडल का 13वां सीजन प्रसारित होने वाला है।
इस शो के 12 सीजन बहुत ही हिट रहे हैं। वहीं आखिरी सीजन को तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वहीं ये शो भी कंट्रोवर्सी का शिकार हो जाता है। लेकिन फिर भी दर्शक दिल लगाकर ये शो इंजॉय करते हैँ। इस बार जज के तौर पर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसकी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।
हिमेश रेशमिया ने खोली नेहा की पोल
बता दें कि सीजन 13 को इस बार भी आदित्य नारायण ही होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में इंडियन आइडल सीजन 13 के वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें नेहा, आदित्य, हिमेश सभी नजर आए। सभी ने कॉन्फ्रेंस में आने वाले सीजन के बारे में बातें कीं। साथ ही इन लोगों ने एक दूसरे के साथ काफी मस्ती की। इस दौरान हिमेश रेशमिया ने नेहा कक्कड़ को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसके बारे शायद ही दर्शक जानते थे।
हिमेश ने बताया कि नेहा जब भी शूटिंग करती हैं तो उनकी टेबल पर उनके पति रोहनप्रीत की फोटो होती है। कॉन्फ्रेंस में नेहा की टांग खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा- मैं इस सीजन को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। लेकिन मैं नेहा से जानना चाहता हूं कि रोहू की तस्वीर कहां है। जो इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान हमेशा आपकी टेबल पर होती है।
रोहनप्रीत की तस्वीर लेकर काम करती हैं नेहा
सिंगर ने आगे कहा- आज हम वर्चुअल इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं। मुझे वो फोटो नहीं मिल रही। आखिर फोटो कहां चला गईं। इस पर नेहा ने कहा- फोटो की कोई जरूरत नहीं है, मैं घर से ही काम कर रहीं हूं, इसलिए वो मेरे साथ दूसरे कमरे में हैं। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत खुलकर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं। अक्सर वो एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। वहीं अब हिमेश ने भी उन्हें लेकर खुलासा कर दिया है। नेहा रोहनप्रीत की तस्वीर अपनी टेबल पर रखकर ही शूटिंग करती हैं।
बता दें कि नेहा ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से साल 2020 में शादी की थी। शादी से कुछ महीनों पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। इसके चलते उनकी चट मंगनी पट ब्याह हो गया था। नेहा और रोहनप्रीत की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं थीं। नेहा की शादी के बाद उनके प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अभी तक उनकी तरफ से कोई गुड न्यूज सामने नहीं आई है। नेहा और रोहनप्रीत फिलहाल अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं।