कैसे किरण बाला बनीं मशहूर तबस्सुम, रामायण फेम अरुण गोविल से था खास रिश्ता

तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्हें बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म 1944 में हुआ था. उनके पिता का नाम आयोध्यानाथ सचदेव था. उनकी मां का नाम असगरी बेगम था. उन्होंने भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को होस्ट किया था.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर नाम रहीं तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं हैं. शुक्रवार 18 नवंबर की शाम तबस्सुम का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. वो 78 साल की थीं. आजतक.इन से बात करते हुए एक्ट्रेस के बेटे होशांग ने बताया कि शुक्रवार रात 8:40 पर कार्डियक अरेस्ट की वजह से वो गुजर गईं. मुंबई में 21 नवंबर को उनकी प्रार्थना सभा रखी गई है.
मां-बाप ने रखे थे अलग नाम: तबस्सुम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्हें बेबी तबस्सुम के नाम से जाना जाता था. उनका जन्म 1944 में हुआ था. उनके पिता का नाम आयोध्यानाथ सचदेव था, जो एक स्वतंत्रता सैनानी थे. उनकी मां का नाम असगरी बेगम था. वो भी स्वतंत्रता सैनानी थीं. साथ ही एक पत्रकार और लेखिका भी थीं. तबस्सुम के पिता ने उनकी मां के धर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें तबस्सुम नाम दिया था. वहीं उनकी मां ने उनके पिता के धर्म को ध्यान में रखते हुए उनका नाम किरण बाला रखा था.
बेबी तबस्सुम के रूप में की शुरुआत: 1947 में फिल्म ‘नरगिस’ से बेबी तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस बाद उन्हें मेरा सुहाग, मंझधार, बड़ी बहन, सरगम, छोटी भाभी और दीदार संग ढेरों फिल्मों में देखा गया. फिल्म ‘बैजु बावरा’ में उन्होंने मीना कुमारी के बचपन का रोल निभाया था. फिल्मों से कुछ सालों का ब्रेक लेने के बाद तबस्सुम ने वापसी की थी. अब वह बड़ी हो चुकी थीं. 1960 में उन्हें फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में देखा गया.
टीवी पर सालों चला शो: इसके बाद उनकी फिल्में धर्मपुत्र, फिर वही दिल लाया हूं, गंवार, बचपन, जॉनी मेरा नाम, गैम्ब्लर आईं. अमृता सिंह की फेमस फिल्म ‘चमली की शादी’ में भी उन्हें देखा गया था. उन्होंने भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को होस्ट किया था. ये शो 21 सालों तक (1972 से 1993 तक) चला. तबस्सुम ने इस शो पर ढेरों सेलेब्स के इंटरव्यू लिये थे. दर्शकों के बीच ये बेहद पॉपुलर हुआ और इसे खूब प्यार भी दिया गया.
1985 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अपनी पहली फिल्म रिलीज की थी. इसका नाम ‘तुम पर हम कुर्बान’ था. इस फिल्म में उन्होंने जॉनी लीवर को पहली बार स्क्रीन पर बतौर कॉमेडियन पेश किया था. 2006 में उन्होंने टीवी पर वापसी की थी. उन्होंने सीरियल ‘प्यार के दो नाम: एक राधा, एक श्याम’ में काम किया था. इसके अलावा उन्हें 2009 में शो ‘लेडीज स्पेशल’ को जज करते हुए भी देखा गया.
अरुण गोविल के भाई से की शादी : तबस्सुम ने ‘रामायण’ फेम एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी. उनका एक बेटा है, जिसका नाम होशांग गोविल है. होशांग ने भी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया था. उन्हें फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘करतूत’ और ‘अजीब दास्तां है ये’ सीरियल में भी काम किया. 2009 में होशांग की बेटी और तबस्सुम की पोती खुशी ने फिल्म ‘हम फिर मिले ना मिले’ से अपना डेब्यू किया था.