फ़िल्म में रियल एक्टिंग करने के लिए असल जिंदगी में प्रेग्नेंट हो गयी ऐक्ट्रेस, कैमरे के सामने दिया 3 बच्चों को जन्म

बदलता दौर कॉम्पिटिशन का दौर है, आज हर क्षेत्र में सिर्फ उसे ही जगह मिलती है जो सर्वश्रेष्ठ हो। और सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना होता है। यही नियम बॉलीवुड के लिए भी लागू होता है, यहाँ भी अभिनेता अपने एक एक सीन को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। कई बार तो यह बॉलीवुड सितारे अपना 100 प्रतिशत देने के चक्कर में काफी रिस्क भी उठा लेते हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड के एक्टर बल्कि साउथ इंडस्ट्री के कलाकार भी अपने अभिनय को काफी गंभीरता से लेते हैं। आज ऐसी ही अभिनेत्री श्वेता मेनन के बारे में हम बताने वाले हैं जिन्होंने साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में काम किया।
श्वेता मेनन हाल ही में 47 वर्ष की हो गयी है। उनका जन्म चंडीगढ़ में 23 अप्रैल 1974 को हुआ था। श्वेता मेनन अपने बिंदास अंदाज की वजह से जानी जाती थी। उनके ग्लैमरस फोटोशूट का लोग बेसब्री से इंतज़ार किया करते थे। फिल्मों के साथ ही श्वेता मेनन की असल जिंदगी भी काफी चर्चा का विषय रही। अपने जीवन में श्वेता मेनन ने दो शादियां की है, उनकी पहली शादी बॉबी भोसले से हुई थी। हालांकि यह शादी ज़्यादा चल नहीं पाई और साल 2007 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
इंडियन एयरपोर्ट अफसर पिता और हाउस वाइफ माँ की बेटी श्वेता मेनन की पहली शादी टूटने के बाद अभिनेत्री ने सिंगर, म्यूजिक कंपोजर वोकलिस्ट श्रीवाल्सन मेनन से दूसरी शादी रचाई। इसके बाद अभिनेत्री ने एक ऐसा कारनामा किया जिसे उससे पहले किसी ने नहीं किया था। दरअसल श्वेता मेनन ने अपनी फिल्म में लाइव डिलेवरी का फिल्मांकन करवाया था। बता दें इस फ़िल्म में यह लाइव डिलेवरी का सीन 45 मिनट तक चला था।
मलयालम फ़िल्म से अभिनय की शुरुआत करने वाली श्वेता मेनन ने एक्टिंग से ऊब कर मॉडलिंग में करियर बनाने की ठानी। मगर उन्हें याद रखा जाता है उनकी फिल्म कालिमन्नु की वजह से दरअसल इस फ़िल्म को कामयाब बनाने के लिए श्वेता ने कैमरे के सामने डिलेवरी करवा ली थी। जिसके बाद यह बात काफी ज़्यादा चर्चा में आई, हालांकि इससे भी फ़िल्म को कोई खास असर नहीं पड़ा और फ़िल्म फ्लॉप ही रही। मगर उस वक्त यह काम करके उन्होंने सबको हैरानी में जरूर डाल दिया था।