काजोल को बिकनी पहननी पड़ी महंगी, पलटकर फिर कभी नहीं पहनी बिकिनी… जानिए क्या है वजह?

काजोल को बिकनी पहननी पड़ी महंगी, पलटकर फिर कभी नहीं पहनी बिकिनी… जानिए क्या है वजह?

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि बॉलीवुड में इन दिनों बिकिनी पहनने का चलन आम हो गया है. इन दिनों बॉलीवुड हसीनाएं बिकिनी में खुलकर फ्लॉन्ट करती हैं. बिकिनी में आए दिन कोई न कोई एक्ट्रेस अपनी तस्वीर शेयर करती रहती है. इन अभिनेत्रियों के सोशल मीडिया अकाउंट इस तरह की तस्वीरों से भरे पड़े हैं!

बॉलीवुड में एक समय था जब एक्ट्रेस ऐसे पोज देने से या ऐसे कपड़े पहनने से बचती थी. या कभी जब किसी एक्ट्रेस को ऐसी ड्रेस पहननी होती थी तो यूनिट के बाकी सदस्यों को बाहर भेज दिया जाता था. लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब विश्वास के साथ सब कुछ खुलकर सामने आ रहा है!

बॉलीवुड हसीना काजोल को हमने हमेशा अच्छी भूमिकाओं में देखा है लेकिन काजोल ने भी अपने करियर की शुरुआत में बिकिनी पहनी थी और वही उनका अंतिम बार भी था. आजकल काजोल की बेटी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी बेटी का नाम निशा है और वह कई बार बिकिनी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है. बिकनी के बारे में कहा जाता है कि अगर आपका फिगर परफेक्ट है तो आप बिकिनी पहन सकती हैं!

दरअसल अभिनेत्री काजोल ने पॉपुलर होने और अपना करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक बार बिकनी अवश्य पहनी थी जिसके बाद लोगों ने उनकी तारीफ में तो कम की है और उनको ट्रोलिंग का सामना ज्यादा करना पड़ गया था! वही उनकी तस्वीर आने पर लोगों का यहां तक कहना था कि बिकनी उसको ही पहने चाहिए जिसका फिगर अच्छा हो! वहीं इसी के बाद से ही अभिनेत्री ने फिर कभी भी ऑन स्क्रीन बिकनी नहीं पहनी है!

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *