कंगना रनोट ने रिवील किया अपने प्रोडक्शन हाउस का Logo, क्रेजी फैन्स बोले- अब आई असली शेरनी

कंगना रनोट ने रिवील किया अपने प्रोडक्शन हाउस का Logo, क्रेजी फैन्स बोले- अब आई असली शेरनी

कंगना रनोट ने कुछ मिनट पहले अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो रिवील किया है। लोगो सामने आते है फैन्स ने इस पर कमेंट्स करने शुरू कर दिया। आपको बता दें कि इस साल कंगना की आई फिल्म धाकड़ सुपरफ्लॉप साबित हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की चाहे इस साल आई फिल्म धाकड़ सुपरफ्लॉप साबित हुई हो लेकिन वह सालभर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रही। वहीं, कुछ मिनट पहले कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) का लोगो शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की जिसमें उनके प्रोडक्शन हाउस का ऑफिशियल लोगो रिवील किया जा रहा है। सामने आई रील में देखा जा सकता है कि राम मंदिर के साथ ही माता रानी का शेर और भगवा रंग में रंगा आसमान है। वहीं, नदी किनारे शेर की दहाड़ के साथ मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो सामने आता है। कंगना के प्रोडक्शन हाउस का लोगो रिवील होते ही फैन्स ने भी कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक ने कहा- अब आई असली शेरनी। एक अन्य ने लिखा- परफेक्ट, यह हमारे कल्चर को दिखाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

 

मणिकर्णिका फिल्म्स के लोगो पर लोगों के कमेंट्स
कंगना रनोट के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का लोगो देख एक ने कमेंट किया- आपके व्यक्तित्व को डिस्क्राइब करने के लिए एकदम सही मैम। एक अन्य ने लिखा- यह भारत का सबसे बड़ा प्रोडक्शन होने जा रहा है। एक ने सवाल पूछा- क्या हमें इस बैनर तले कुछ पौराणिक फिल्म देखने मिलेगी या फिर शुद्ध मनोरंजन फिल्मों की उम्मीद करनी चाहिए? एक ने लिखा- राम मंदिर, माता रानी का शेर और भगवा रंग वाह। एक ने लिखा- हमारी पीढ़ी का सबसे आइकॉनिक प्रोडक्शन। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- शेरनी कंगना.. वाह। एक ने कंगना की तारीफ करते हुए लिखा- बॉलीवुड में एकमात्र स्टार जो हिंदू और सनातन धर्म का समर्थन करती हैं। वहीं, लोगो देखने के बाद कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।

कंगना रनोट का वर्कफ्रंट
बात कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की करें तो साल 2022 उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उनकी फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 2.5 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। बात अपकमिंग फिल्मों की करें तो वह है तेजस, टीकू वेड्स शेरू और इमरजेंसी। कंगना ने तेजस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। वहीं, इमरजेंसी की शूटिंग फिलहाल जारी है। इस फिल्म को कंगना डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रही हैं, वहीं इसमें वह लीड रोल भी प्ले कर रही हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *