तीन सुपरस्टार से अफेयर होने के बाद भी नहीं हुई शादी, लेकिन ये खूबसूरत एक्ट्रेस आज है दो बेटियों की मां

दोस्तों 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपनी एक्टिंग के दम पर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। एक्ट्रेस ने साल 1991 में ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रवीना ने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’ ‘अंदाज अपना-अपना’ ‘दुल्हे राजा’ जैसी एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। रील लाइफ में तो रवीना की लव स्टोरी ने लोगों के ऊपर खूब अपना जादू बिखेरा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस रवीना टंडन की रियल लव स्टोरी कितनी हिट रही? यदि नहीं! तो चलिए हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अजय देवगन और रवीना टंडन: अजय देवगन और रवीना टंडन की इस लव स्टोरी पर किसी का ध्यान नहीं गया होगा। ये बात उस समय की है जब अजय ने रवीना के साथ फिल्म दिलवाले में काम किया था। वो अजय के प्यार में पागल थीं। दोनों के अफेयर की खबरें अक्सर मैगजीन और अखबारों में छपा करती थीं। उसी समय अजय करिश्मा कपूर के साथ फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग कर रहे थे। तब अजय ने रवीना को छोड़ करिश्मा का हाथ थाम लिया। ये सब देखकर रवीना डिप्रेशन में चली गई थीं। यहां तक कि उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। तब अजय देवगन ने एक बयान में कहा था कि रवीना टंडन का सुसाइड अटेंप्ट केवल पब्लिसिटी का बहाना था। वो बस थोड़ा लाइमलाइट में आना चाहती हैं।
अक्षय कुमार और रवीना टंडन: फिल्म ‘मोहरा’ के बाद रवीना टंडन और अक्षय कुमार के रिश्ते पर प्यार पर भी मुहर लग गई। इस फिल्म के बाद दोनों का नाम आपस में जोड़ा जाने लगा। कहा जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया और फिर दोनों ने मंदिर में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली। इसके बाद जब अक्षय की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज हुई थी तो उनका नाम रेखा के साथ जुड़ने लगा तो, रवीना से अक्षय की दूरियां बढ़ने शुरू हो गई। इतना ही नहीं रवीना का यह भी मानना है कि अक्षय एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे थे। इसी कारण रवीना और अक्षय का ब्रेकअप हुआ था लेकिन इसके बाद सब कुछ एक बार फिर ठीक हुआ। लेकिन एक बार रिश्ता टूट जाने के बाद मन में कई धारणाएं जन्म ले लेती है। रवीना टंडन अपने साथी को दूसरा मौका देने के बाद भी अपने रिश्ते में फिर से ठोकर खाई। इतना सब कुछ होने के बाद भी रवीना ने इसे अपनी किस्मत समझ कर समझौता कर लिया और शादी जैसे रिश्ते पर भी भरोसा बनाए रखा और अपनी जिंदगी और अपने करियर में आगे बढ़ती गई।
रवीना टंडन और सनी देओल: अक्षय कुमार से ब्रेकअप होने के बाद मशहूर अदाकारा में अपना दिल धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को दिया, हालांकि यह रिश्ता बहुत कम दिनों तक चला इसका बहुत बड़ी वजह ये थी कि सनी पहले से शादीशुदा थे। इस वजह से दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
रवीना टंडन और अनिल थडानी: अक्षय कुमार से अलग होने के बाद रवीना टंडन ने ‘स्टंप्ड’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात बिजनेस ऑफ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर कारोबारी अनिल थडानी से हुई। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। साल 2003 में रवीना टंडन के जन्मदिन के मौके पर अनिल ने उनको शादी के लिए प्रोपोज किया और रवीना ने ‘हां’ कह दिया था। इसके बाद दोनों ने साल 2003 के नवम्बर महीने में शादी रचाई। हर लड़की की तरह रवीना की इच्छा थी कि उनकी शादी धूमधाम से हो और उनका ये सपना 22 फरवरी 2004 को उस वक्त पूरा हुआ, जब उनकी शादी अनिल थडानी से उदयपुर पैलेस में बड़ी ही धूमधाम से हुई।
रवीना मंडप में 100 साल पुरानी डोली में आई थीं। बता दें कि ये वही डोली थी, जिसमें मेवाड़ की रानी को लाया गया था। अपनी शादी वाले दिन एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत और प्यारी लग रही थीं। अपने इस खास दिन उन्होंने रेड कलर का शादी का लिबास पहना हुआ था। वहीं, अनिल गोल्डन कलर की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। शादी के बाद जहां एक्ट्रेस रवीना टंडन दो बच्चे रशा और रणबीर की मां हैं। बता दें कि महज़ 20 साल की उम्र में रवीना टंडन ने दो बेटियों को गोद लिया था, जिनका नाम पूजा और छाया है।