मीरा कपूर भूली लाज शर्म बता दिए बेडरूम के सारे सीक्रेट, कहा – शाहिद के साथ बेड पर इस पोजीशन में मजा

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर भले ही इंडस्ट्री से न हो। लेकिन उनकी अदाओं का हर कोई कायल है। मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों के दीवाने हैं। वो एक्ट्रेस की तस्वीरों पर जमकर कमेंट्री करते हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सरेआम अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर कर दिया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जा रहा है। वहीं कुछ लोग उनकी बात सुनकर शर्मा जा रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसे उनके फैंस काफी पसंद करता हैं।
बता दें ये वीडियो एक्ट्रेस के किसी लेटेस्ट इंटरव्यू का नहीं है। बल्कि साल 2015 का है। जब वो नेहा धूपिया के शो ‘वॉग बीएफएफ’ में पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ उनके पति यानी शाहिद कपूर भी थे। इस इंटरव्यू में ‘स्केरी स्पाइस’ नाम का एक सेग्मेंट था। जिसमें मीरा से बेड पर उनकी सबसे फेवरिट पॉजिशन के बारे में सवाल किया गया। ये सवाल आने पर शाहिद कपूर थोड़ा हिचके। लेकिन मीरा ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस सवाल का जवाब देने लगी। जिसमें उन्होंने बताया कि शाहिद हमेशा उन्हें बताते हैं कि बैड पर क्या करना है। उन्हें लगता है कि शाहिद कंट्रोल फ्रीक हैं।
When you’re married to your BFF… <3!
Catch @ShahidKapoor & #MiraRajputKapoor on the season finale of #BFFsWithVogue, this Saturday at 8 PM on @Colors_Infinity.
Presented by @JeepIndia | Powered by @MotorolaIndia | Beauty partner @MyNykaa pic.twitter.com/hPFmUCd5t0— Colors Infinity (@colors_infinity) March 19, 2018
इसके अलावा मीरा ने यह भी बताया कि शाहिद और वे जब परिवार के साथ बैठते हैं, तब भी वे एक्टर को किस करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचातीं। उनकी बातें सुनकर हर कोई हिचकिचा रहा है।
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब मीरा ने अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर किया हो। इससे पहले उन्होंने बताया था कि वे अक्सर शाहिद के कपड़े पहनकर सो जाती हैं। वहीं शाहिद ने भी करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि मीरा अक्सर उनका कंबल उठाकर ले जाती हैं। ऐसे में वे बिना कपड़ों के ही ठंड में बेड पर लेटे रह जाते हैं। इतना ही नहीं, शाहिद ने ये भी बताया कि मीरा से उन्हें डर लगता है। दरअसल, वो अगर टॉयलेट सीट को उठाकर नीचे करना भूल जाते हैं, तो मीरा उन्हें खूब सुनाती हैं। वो कहती हैं,’ किस तरह के आदमी हो तुम? क्या तुमने मैनर्स नहीं सीखे?’