राखी सावंत के अंदर आया मोंजोलिका का भूत, बदले रंग-ढंग को देख डरे फैंस!

Rakhi Sawant Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस के घर में लोगों हंसाती हुई नजर आ रही है। बता दे कि राखी सावंत अपने हंसी वाले अंदाज के लिए ही पहचानी जाती और आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ तहलका मचा दी हुई दिखाई देती है ऐसे में हाल ही में उनका यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हंसाने के साथ काफी ज्यादा डरा भी दिया है।
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो बिग बॉस के मराठी चौका है इस दौरान राखी सावंत एकदम मोंजोलिका के अवतार में नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत ने विद्या बालन के मोंजोलिका वाले अवतार को फुल टू कॉपी किया है। जिसमें उन्होंने बड़ा सा किला ज्वैलरी लाल साड़ी और अपने चेहरे को लिपस्टिक और सिंदूर से होता हुआ है ऐसे में वह एकदम डरावनी नजर आ रही है और मराठी में बात कर रही है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि राखी सावंत आया वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है लोग इस वीडियो का जमकर आनंद उठा रहे हैं बता दें कि बिग बॉस के दौरान देखा गया था कि राखी सावंत ने जूली का काफी शानदार किरदार निभाया था ऐसे में आप मोंजोलिका के भूतिया अवतार में भी राखी सावंत लोगों को काफी इंटरटेन करती हुई नजर आ रही है। बिग बॉस के बाद राखी सावंत बिग बॉस के मराठी शो का हिस्सा बनी है जहां पर भी वहां लोगों को इंटरटेन कर रही है।