Parineeti Chopra ने भगवा ड्रेस में शेयर की तस्वीर,लोग बोले – अंधभक्त आते ही होंगे

Parineeti Chopra ने भगवा ड्रेस में शेयर की तस्वीर,लोग बोले – अंधभक्त आते ही होंगे

फिल्म ‘पठान’ के एक सीन को लेकर चल रहे बवाल के बीच अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भगवा कपड़ों में एक तस्वीर शेयर की तो लोगों ने खूब कमेंट किये। ‘पठान’ फिल्म (Pathan Film) में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा भगवा बिकिनी पहने जाने के बाद विरोध शुरू हो गया है। इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। एक तरफ जहां पठान फिल्म में भगवा कपड़े पहनने की वजह विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भगवा ड्रेस पहने तस्वीर शेयर की तो लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे।

परिणीति चोपड़ा ने शेयर की यह तस्वीर

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भगवा ड्रेस पहने एक तस्वीर शेयर कर लिखा है कि, ‘नई फिल्म और नए बाल।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कह रहे हैं कि आपने भी भगवा पहना हुआ है, अंधभक विरोध करने आते ही होंगे।

यूजर्स के रिएक्शन

 

@abhaShukla23 यूजर ने लिखा कि ये भगवा नही ये तो औरेंज है, जब इसके पीछे कोई खान आ जाएगा तब ये मिलकर भगवा हो जाएगा.@Ramraajya यूजर ने लिखा कि परिणीति आपने भी जूतों से लेकर कपड़ो तक केसरिया रंग पहना है बॉयकाट गैंग आती ही होगी. @vibewidyou यूजर ने लिखा कि तुम लोग भक्तों को चैन से बैठने नहीं दोगे? अब बताओ भगवा जूते पहन लिए। एक यूजर ने लिखा कि आपने जो कपड़े पहने हैं, उससे बायकाट करने वाले गैंग की भावनाएं आहत हो सकती हैं।

बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का गाना हाल ही रिलीज किया गया। इस गाने के एक सीन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी में शाहरुख़ खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। इस दृश्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और फिल्म के बहिष्कार की मांग हो रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा है कि अगर इस सीन को बदला नही गया तो मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज करने पर विचार करना पड़ेगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *