Pathaan: ‘सबको पूजा करने का अधिकार लेकिन…’, शाहरुख-आमिर के पूजा करने पर क्या बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Pathaan: ‘सबको पूजा करने का अधिकार लेकिन…’, शाहरुख-आमिर के पूजा करने पर क्या बोले मंत्री नरोत्तम मिश्रा

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म के गाने के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान ने मक्का में उमराह किया था। इसके बाद वह हाल ही में वैष्णों देवी मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचे थे। उससे पहले आमिर खान भी अपने ऑफिस में कलश पूजन करते नजर आए थे। खान एक्टर्स की भक्ति को कुछ यूजर्स ने तो पसंद किया वहीं कुछ यूजर्स ने दोनों को जमकर लताड़ भी लगाई। अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की पठान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में शाहरुख खान की फिल्म को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर भी सवाल उठाया जा रहा है। हाल ही में जब भाजपा के मंत्री नरोत्तम मिश्रा से बीजेपी मंत्री से उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया कि शाहरुख खान माथा टेकने वैष्णो देवी गए थे, आमिर खान कलश पूजा करते दिखे, ये किस तरह का बदलाव है?

नरोत्तम मिश्रा ने इसके जवाब में कहा- अब समाज जागृत हो गया है। अगर इन सबको भी यह बात समझ आ गई है तो अच्छा है। सबको अपनी अपनी आस्था के अनुसार पूजा अर्चना करने का अधिकार है, जिसकी आस्था जिसमें है वो उसकी पूजा करे, लेकिन किसी की भी भावना को आहत न करें, बस इतनी सी बात है।

बता दें कि इन दिनों नरोत्तम मिश्रा फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग पर भड़के हुए हैं। उन्होंने फिल्म में दीपिका की वेशभूषा ठीक करने की मांग की है। उन्होंने साफ एलान किया अगर उनकी बात पर गौर नहीं फरमाया गया तो वह मध्य प्रदेश में पठान की रिलीज पर रोक लगा देंगे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *