अक्षय कुमार का शिवाजी महाराज के लुक को लोगों ने किया ट्रॉल,बोले- थोड़ी तो शर्म कर लेते सर…, जानें ऐसा क्या किया….

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में लगातार ही ब्लॉक हो रही है ऐसे में इन सभी से जब तक अभिनेता उबर पाते अब उनको हेराफेरी के तीसरे भाग से हटाए जाने का सदमा भी लग गया है! बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्मों के फ्लॉप हो जाने के बाद अब तो ऐसा लग रहा है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म को लेकर भी माहौल कुछ खास पॉजिटिव नहीं बन रहा है वहीं अक्षय कुमार ने मंगलवार को आने वाली फिल्म Vedat Marathe Veer Daudale Saat से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया है!
View this post on Instagram
वैसे तो यह एक मराठी फिल्म होने वाली है जिसमें अक्षय कुमार शिवाजी महाराज का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं लेकिन इसके पहले ही लुक्का बाहर आ जाते ही फिर से एक बार अक्षय कुमार की ट्रोलिंग शुरू हो गई है! बता दें कि पिछले ही दिनों फिल्म रामसेतु का ट्रेलर रिलीज किए जाने के बाद भी अक्षय कुमार जमकर ट्रोल हुए थे और अब आने वाली इस फिल्म से भी वह काफी दिक्कतों में चल रहे हैं तो चलिए जानते हैं इसकी वजह!
दरअसल इसके पीछे की वजह अक्षय कुमार की लुक और एक्टिंग है इससे पहले ही पृथ्वीराज में अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया था क्योंकि उन्होंने मूछ उगाने से मना कर दिया था जिससे पूरा लुक इस स्पोइल हो गया! साथ ही वह इस किरदार में फिट भी नहीं बैठते हुए दिखाई दे रही नहीं रहे हैं बहुत से लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं और लोग अक्षय कुमार से फिल्मों को वक्त देने और लगाने की बात कर रहे हैं!