बांग्लादेश से हारने के बाद भी रोहित शर्मा ने बना डाला विश्व रिकॉर्ड, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को पछाड़ा, जानें इस रिकॉर्ड…

बांग्लादेश से हारने के बाद भी रोहित शर्मा ने बना डाला विश्व रिकॉर्ड, दुनिया के सभी खिलाड़ियों को पछाड़ा, जानें इस रिकॉर्ड…

इंडिया और बांग्लादेश के बीच चल रहा ! वनडे टेस्ट सीरीज मैच में बेशक ही रोहित शर्मा ने अपनी इंडिया टीम को जीत नहीं दिला पाए ! लेकिन इस मैच में ‘हिटमैन’ ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे केवल अब तक एक ही बल्लेबाज अपने नाम कर पाया था ! इस मैच में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिखाया ! धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने यह रिकॉर्ड अब अपने नाम करवा लिया है !

रोहित शर्मा से जुड़ी एक खास बात भी सामने आ रही है ! इस मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी ! जिसकी वजह से वह टीम इंडिया के लिए ओपनिंग नहीं कर पाए थे ! लेकिन इस बल्लेबाज ने नौवें नंबर पर आकर भारतीय टीम के लिए जो शानदार प्रदर्शन दिखाया ! उससे भारतीय टीम मैच के बहुत नजदीक पहुंच पाई थी !

रोहित शर्मा के नाम हुआ 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड

इस मैच में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंदों में 51 रन की साझेदारी दी थी ! मैच दौरान हिटमैन ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया ! चोटिल होने के बावजूद भी रोहित ने शानदार पारी खेली !हिटमैन ने इस मैच के दौरान 5 जबरदस्त छक्के और 3 चौके लगाए ! पांचवा छक्का लगते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ! इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं ! इनसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल इस लिस्ट में एक लोटे खिलाड़ी थे ! अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं !

रोहित को टक्कर देने वाला कोई नहीं

इस मैच में रोहित शर्मा का यह शानदार प्रदर्शन देख हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है ! अगर इस रिकॉर्ड में क्रिस गेल को छोड़ दिया जाए ! तो रोहित शर्मा के आस पास कोई दूसरा खिलाड़ी भी नजर नहीं आता ! हिटमैन ने अब तक खेले वनडे टी-20 और टेस्ट के इंटरनेशनल मुकाबलों में 500 छक्के लगाने का यह बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है ! इस खिलाड़ी के आगे सिर्फ एक खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम आता है !

उन्होंने 553 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है ! इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने एक मैच में 16 छक्के लगाए थे ! उनकी यह शानदार पारी आज भी लोगों के जेहन में समाई हुई है ! यह मैच रोहित शर्मा की जिंदगी का बेहद खास मैच में से एक था ! इस मैच में पहली बार रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई थी ! मैच में उन्होंने टोटल 209 रन बनाए ! जिसमें 16 जबरदस्त छक्के भी शामिल है ! इसी वजह से रोहित शर्मा को ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है !

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *