बॉलीवुड में छाया मातम , इस मशहूर अभिनेता ने महज 44 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा ‘पीछे छोड़ी इतनी सम्पति’

बॉलीवुड में छाया मातम , इस मशहूर अभिनेता ने महज 44 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा ‘पीछे छोड़ी इतनी सम्पति’

बॉलीवुड इंडस्ट्री से अब तक कई ऐसे अभिनेता रहे हैं ! जिन्होंने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया ! इस लिस्ट में कई सितारों के नाम शामिल हैं ! लेकिन आज हम आपको जिस अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं ! वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता में उनका नाम भी शामिल था ! अपने गुड लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बने थे !

इस एक्टर को सलमान खान के साथ भी कई बार फिल्मों में देखा गया है ! सलमान खान की इनके साथ अच्छी दोस्ती थी !आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए अभिनेता इंदर कुमार के बारे में बताने जा रहे हैं ! अपने लुक्स के जरिए बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान को टक्कर देने वाले ! इस अभिनेता इंद्र कुमार ने 28 जुलाई 2017 को अलविदा कह दिया था !

बॉलीवुड ने खोया एक बेहतरीन एक्टर

बता दें एक्टर की मृत्यु हार्टअटैक की वजह से हुई थी एक्टर को लेकर और भी कई बातें उनकी मृत्यु के बाद सामने आने लगी ! कहा जाता है कि उन्होंने खुद की जान को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी ! उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपना नाम बनाया था ! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंदर कुमार हार्ट अटैक से पहले रात को ठीक-ठाक सोए थे !लेकिन सुबह उठे नहीं !

एक्टर की निजी जिंदगी भी कुछ खास नहीं थी !बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम बनाने के बाद इंद्रकुमार अपने बच्चों के लिए आज कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं ! यह भी हम आपको बताने वाले हैं! बॉलीवुड की चकाचोंध हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है ! इंदर कुमार भी फिल्मों में हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे !

एक हादसे ने बदल दी इंदर कुमार की जिंदगी

एक्टर ने बॉलीवुड की फिल्म मासूम से अपने करियर की शुरुआत की थी !जिसके बाद एक्टर ने बॉलीवुड की और भी कई हिट फिल्मों में काम किया ! जिसमें तुमको ना भूल पाएंगे , खिलाड़ियों का खिलाड़ी , मासूम , कुंवारा और वांटेड जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं ! सलमान खान के साथ इंद्र कुमार दो फिल्मों में नजर आए थे !

दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था !फिल्मी करियर में अच्छी पकड़ बनाने के बाद एक फिल्म में उन्हें स्टंट सीन करना था ! जिसे इंदौर खुद करने वाले थे ! फिल्म ‘मसीहा’ के शूटिंग के दौरान इंद्र कुमार खुद एक स्टंट करने वाले थे ! इस सीन में उन्हें एक हेलीकॉप्टर पर शूट करना था !

इसी शूट के दौरान इंद्र कुमार के साथ ना चाहते हुए भी एक दुर्घटना घटी !जैसे ही हेलीकॉप्टर ऊपर की ओर उड़ा इंदर नीचे गिर गए ! वहां मौजूद लोग उन्हें इस तरह से गिरते हुए देख बेहद घबरा गए थे ! इस घटना के बाद उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया ! डॉक्टरों ने एक्टर को बेड रेस्ट की सलाह दी !जिसके बाद उनके फिल्मी करियर में बेहद बुरा असर पड़ा !

कैसी थी इंदर कुमार की निजी जिंदगी
इंदर कुमार की निजी जिंदगी कुछ खास नहीं थी ! उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव और बदलाव देखे ! एक्टर ने तीन शादीया की थी ! साल 2003 में उन्होंने पहली शादी सोनल करिया से की थी ! लेकिन यह शादी 5 महीने ही चल पाई ! जिसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया ! पहली शादी के टूटने के बाद एक्टर ने दूसरी शादी 2009 में कमलजीत कौर से की ! लेकिन इस शादी भी महज 2 महीने में टूट गई!

इसके बाद इन्होंने तीसरी शादी पल्लवी सर्राफ से की जिससे उनके दो बच्चे हैं ! अपने इस दुर्घटना के बाद फिल्मी करियर में मिली असफलता की वजह से एक्टर काफी परेशान रहने लगे थे ! जिसके चलते उन्होंने कई बार अपनी जिंदगी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की ! बात करें एक्टर की संपत्ति की तो एक्टर अपने पीछे अपने बच्चों के लिए 1.5 मिलियन डॉलर छोड़कर गए हैं !

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *