तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस कर भाभी ने सपना चौधरी को भी पछाड़ा, लगाए ऐसे ठुमके कि… देखे वीडियो

तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस कर भाभी ने सपना चौधरी को भी पछाड़ा, लगाए ऐसे ठुमके कि… देखे वीडियो

Bhabhi Dance video on Sapna Choudhary Song: सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय गानों का खूब बोल-बाला है, चाहे भोजपुरी हो, हरियाणवी हो या फिर पंजाबी. लोगों में बॉलीवुड सॉन्ग के अलावा इन गानों का काफी क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि, इन दिनों शादियों में भी ऐसे गानों पर डांस की फरमाइश होती है. कुछ ऐसे होते हैं जो डांस करने से घबराते हैं, जबकि कुछ तो बिना कुछ सोचे ही डांस फ्लोर पर धूम-धड़ाका मचाने के लिए तैयार हो जाते हैं. महिलाओं में क्षेत्रीय गानों पर डांस करने का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है. औरतें और लड़कियां किसी भी गाने पर अपने डांस से लोगों को सोच में डाल देती हैं. कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें किसी शादी के फंग्शन में भाभी जी (Bhabhi Dance) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने पर जमकर डांस करती हुई नजर आई.

Bhabhi ने सपना चौधरी के गाने पर मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप भाभी जी को सपना चौधरी का मशहूर सॉन्ग ‘तेरी आख्या का यो काजल’ (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) पर डांस करते हुए देख सकते हैं. भाभी ने बिना शरमाते हुए मेहमानों के सामने गाने पर कूद पड़ी और फिर बेपरवाह होकर नाचना शुरू कर दिया. इंटरनेट पर जैसे ही भाभी का यह वीडियो वायरल हुआ लोग तारीफ करना बिल्कुल भी नहीं भूले. बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna Choudhary) के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Temre Katre (@kat__shraddha)

‘तेरी आख्या का यो काजल’ गाने पर मचाई धूम

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डायहार्ड फैन मौजूद हैं और उनके गाने को सुनकर फैन्स क्रेजी हो जाते हैं. सपना चौधरी एक बार अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी शो में एक बुजुर्ग भी दर्शकों के बीच डांस करने लगा. भाभी ने हरियाणवी गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने पारंपरिक साड़ी पहनी हुई थी और सपना चौधरी के हिट गाने पर खुशी से झूमते हुए दिखाई दीं. भाभीजी ने अपने शानदार डांस से शो को चुरा लिया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kat__shraddha द्वारा शेयर किया गया है, और इसे करीब 2 लाख लोगों ने लाइक किया.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *