6 सालों से दिशा पटानी को खुश नहीं कर पा रहे थे टाइगर, ब्रेकअप पर जैकी श्रॉफ ने कही बड़ी बात

बॉलीवुड की दुनिया में जितनी तेजी से दिल मिलते हैं उतनी ही जल्दी उनके टूटने की खबरें भी सामने आने लगती हैं। बॉलीवुड में हीरोपंती से एंट्री करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ और खूबसूरत अदाकारा दिशा पाटनी का ब्रेकअप हो गया है। खबर है कि दोनों ने अपने 6 साल पुराने रिश्ते को तोड़ दिया है। टाइगर और दिशा ने कभी भी अपने रिश्ते को खुले तौर पर दुनिया के सामने स्वीकार नहीं किया था लेकिन अपने रिश्ते को कभी इनकार भी नहीं किया था।
दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते देखा जाता था। ऐसे में फैंस इस इंतजार में थे कि कुछ समय बाद ये कपल शायद अपनी शादी की खबरें सुना दें लेकिन उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ गईं। हालांकि दोनों ही एक्टर की तरफ से इन खबरों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
दिशा और टाइगर ने 6 सालों का रिश्ता किया खत्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छह साल से एक दूसरे को डेट कर रहे टाइगर और दिशा के रिश्ते में पिछले कुछ समय से परेशानियां चल रहीं थीं। इस साल की शुरुआत से ही दोनों के रिश्ते खत्म हो गए थे। टाइगर श्रॉफ के एक दोस्त ने बताया कि उनका ब्रेकअप काफी समय पहले हो गया था लेकिन टाइगर और दिशा ने इस बात को किसी के सामने जाहिर नहीं होने दिया।
टाइगर के दोस्त ने ब्रेकअप के बारे में बताते हुए कहा – हम सभी को इसके बारे में कुछ हफ्तों पहले ही पता चला। उन्होंन् आज तक किसी से भी इस बारे में बात नहीं की। फिलहाल टाइगर अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और लंदन में शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्हें दिशा के साथ हुए ब्रेकअप से ज्यादा असर नहीं पड़ा है। दोनों के ब्रेकअप के अभी असल वजह सामने नहीं आई है ऐसे में फैंस हैरान हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि दोनों ने एक दूसरे का साथ छोड़ दिया।
टाइगर और दिशा के ब्रेकअप पर जैकी श्रॉफ ने दी प्रतिक्रिया
हाल ही में एक्टर और टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- वो हमेशा से दोस्त थे। मैं उन्हें साथ में बाहर जाते देखता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ पर नजर रखता हूं। ये आखिरी काम होगा जो मैं करना चाहूंगा जिससे उनकी प्राइवेसी पर फर्क पड़े। हालांकि मुझे लगता है कि दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। वो काम के अलावा भी एक दूसरे का साथ समय बिताना पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
.
बता दें कि टाइगर और दिशा ने फिल्म बागी 2 में साथ काम किया है। वहीं दोनों कई म्यूजिक एलबम में भी साथ नजर आ चुके हैं। दिशा काफी समय से सिर्फ टाइगर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के भी बेहद करीब रही हैं। अक्सर वो टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ की तस्वीरों पर कमेंट करते नजर आ जाती हैं।
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी इन दिनों फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया नजर आने वाले हैं। आखिरी बार वो फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आईं थीं। वहीं टाइगर बहुत जल्द फिल्म गणपत पार्ट 1 और छोटे मियां बड़े मियां में नजर आने वाले हैं।