Video : 14 साल की उम्र में ही इशी माँ की रूही हो गई हद से ज़्यादा बोल्ड, ब्रालेस हो कर आई कैमरे के सामने

Video : 14 साल की उम्र में ही इशी माँ की रूही हो गई हद से ज़्यादा बोल्ड, ब्रालेस हो कर आई कैमरे के सामने

टीवी शो में काम करने वालों कलाकार दर्शकों की जिंदगी में काफी महत्व रखते हैं। फिल्मों में नडर आने वाले सितारे पर्दे पर एक बार ही नजर आते हैं लेकिन टीवी कलाकार शोज के जरिए दर्शकों की जिंदगी का एक हिस्सा बन जाते हैं। ऐसे में इन कलाकारों से दर्शकों को खास लगाव हो जाता है। टीवी शो ये है मोहब्बतें को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इस शो में इशिता का किरदार दिव्यांका त्रिपाठी ने निभाया था और रमन भल्ला का किरदार करण पटेल ने निभाया था। इन दोनों की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया गया था।

हालांकि इस सीरियल में एक छोटी सी बच्ची भी थी जिसने अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लिया था। सीरियल में छोटी सी रुही का किरदार एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने निभाया था। सीरियल में इशिता और रुही की बॉन्डिंग हर किसी को बहुत पसंद आई थी। अब ये शो ऑफ एयर हो चुका है लेकिन फैंस इस शो से जुड़े कलाकारों के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में रूहानिका धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं जो फैंस को हैरान कर रही हैं।

रूही की तस्वीरें हो रहीं वायरल

ये हैं मोहब्बतें की रूही यानि रूहानिका धवन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर तस्वीरें पोस्ट करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है। रुहानिका धवन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें पोस्ट करती हैं वो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो जाती है। अपनी क्यूटनेस से वो हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर ये भी पता चल रहा है कि वो काफी बड़ी हो गईं और काफी ग्लैमरस भी नजर आने लगी हैं।

रूहानिका सोशल मीडिया पर कभी शॉर्ट ड्रेस में तो कभी ब्रालेस होकर तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं जो फैंस के होश उड़ा रही है। इन तस्वीरों को देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि रूहानिका इतनी बड़ी हो गई हैं। हाल ही में रूहानिका ने जो तस्वीरें पोस्ट की है उसमें वो टॉप और स्कर्ट में नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में रूही काफी स्मार्ट और ग्लैमरस लग रही हैं।

फैंस कर रहे कमेंट्स

एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- रूही कितनी बड़ी हो गई। एक ने लिखा- कितनी स्टाइलिश दिख रही हो। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- रुही मुझे ये हैं मोहब्बते में आपका रोल काफी पसंद आया था। वहीं कई यूजर्स उनकी तस्वीरों पर ढेर सारे हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ruhaanika Dhawan (@ruhaanikad)

बता दें कि रुहानिका के रोल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। भले ही रूहानिका कितनी भी बड़ी हो जाएं लेकिन अपने फैंस के लिए वो छोटी सी रूही ही रहेंगी। इस शो में अनिता हंसनंदानी ने शगुन के किरदार निभाया था जो असल में रूही की मां रहती है। ये शो काफी लंबे समय तक चला था और टीआरपी की रेस में भी इस शो ने सबको पीछे कर दिया था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *