Video : मलाइका अरोड़ा ने मज़ाक-मज़ाक में उड़ा दी धज्जियां, खुल कर बताई अपने और अर्जुन के रिश्ते की सारी सच्चाई

Video : मलाइका अरोड़ा ने मज़ाक-मज़ाक में उड़ा दी धज्जियां, खुल कर बताई अपने और अर्जुन के रिश्ते की सारी सच्चाई

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी -टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। उन दोनों का एक -दूसरे के प्रति प्यार साफ नज़र आता है। सोशल मीडिया पर भी वे अक्सर एक दूसरे के साथ फोटोस और विडियोज शेयर करते हैं। इन पोस्ट्स पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आते हैं। ज्यादातर लोग इन दोनों पर अपना प्यार लुटाते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कपल को ट्रोल करने से नहीं चूकते। ये ट्रॉलिंग भी मलाइका के लिए ही ज़्यादा होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि मलाइका उम्र में अर्जुन कपूर से लगभग बारह साल बड़ी हैं।

Moving in with malaika शो हो रहा है पापुलर

हाल ही में मलाइका अरोड़ा का नया रियलिटी शो ‘मूविंग इन व्हिथ मलाइका’ काफी पॉपुलर हो रहा है। इस शो में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ लोगों के सामने रख दी है। कई लोग इस शो को करना एक बहादुरी भरा कदम बता रहें हैं। शो लोगों के बीच अच्छा-खासा पॉपुलर हो रहा है। पहले ही एपिसोड में मलाइका फराह ख़ान से बात करती हुई दिख रहीं हैं । वे अरबाज़ खान से हुए तलाक, अर्जुन के साथ उनके रिश्ते , शादी के प्लांस और अपने बेटे के साथ उनके बॉन्ड सभी टॉपिक्स पर बात करते हुए इमोशनल भी हो जाती हैं। वहीं शो के चौथे एपिसोड में मलाइका स्टैंड अप कॉमेडी करती नज़र आ रहीं हैं।

स्टैंडअप करती नज़र आई मलाइका
मलाइका ने अपनी स्टैंड अप के दौरान कहा कि सबको लगता है कि वो अर्जुन की जिंदगी बर्बाद कर रहीं हैं। उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा ; ऐसा नहीं है कि वह एक स्कूल जाता हुआ बच्चा है और जब हम डेट पर होते हैं तो उसकी क्लासेस मिस हो रही होती हैं। ऐसा नहीं है कि वह सड़क पर पोकेमोन पकड़ रहा था और मैंने उसे पकड़ लिया। हम दोनों एडल्ट्स हैं और साथ रहने के लिए सहमत हैं। जब हम डेट कर रहे होते हैं तो हमें पता होता है कि क्या सही है और क्या गलत। मलाइका ने ये सारी बातें इस अंदाज में कहीं की ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

वहां मौजूद हर किसी ने उन्हें खूब अप्रिशिएट किया। इस एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस और कॉमेडियन अनुषा दांडेकर की भी अहम भूमिका रही। आप शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं और आने वाले एपिसोड्स का मजा ले सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *