पति से तलाक लेने के सालों बाद 48 की उम्र में मां बनी थी सलमान की ये हिरोइन, मचा था बवाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो बड़े पर्दे पर दिखने के बाद अचानक गायब हो गई और गुमनामी की ज़िंदगी जीने लगी। इसी फेहरिस्त में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली रेवती (Revati) का नाम भी शामिल है। दोनों साल 1991 में फिल्म ‘लव’ में साथ दिखाई दिए थे। उनकी ज़िंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस रेवती (Revati) पति से तलाक होने के सालों बाद मां बनी थी। जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई थी। उन्हें लोगों की तरफ से काफी कुछ सुनने को मिला था। हालांकि, फिर एक्ट्रेस ने अपने पक्ष में बोलते हुए सबकी बोलती बंद कर दी थी।
रेवती (Revati) साल 1986 में अपने से 9 साल बड़े सुरेश चंद्र मेनन (Suresh Chandra Menon) के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। जो कि एक अभिनेता, सिनेमेटोग्राफर व डायरेक्टर भी हैं। सुरेश के साथ रेवती का रिश्ता काफी लंबे समय तक नहीं रहा और दोनों ने 27 साल के साथ के बाद साल 2013 में अलग होने का फैसला कर लिया। बताया जाता है कि दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए थे। ऐसे में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होना ही ठीक समझा। तलाक के बाद भी रेवती और सुरेश के बीच एक दोस्त का रिश्ता कायम रहा।
इस बीच जब एक्ट्रेस 48 साल की हुई तो एक बार फिर सुर्खियों में छा गई। इस बार वजह थी उनका मां बनना। एक्ट्रेस ने अपने 48वें जन्मदिन पर बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए खुद के मां बनने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि वो उनकी जैविक संतान है। उन्होंने आईवीएफ (IVF) के जरिए जन्मी अपनी बेटी का नाम माही रखा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी को जन्म देने के बाद वो काफी खुश थी। रेवती (Revati) का कहना था कि ये उनका सपना सच होने जैसा था। उनकी बेटी अब 7 साल की हो चुकी है। एक्ट्रेस भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बेटी के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। तस्वीरों में मां-बेटी के बीच की बॉन्डिंग साफ देखने को मिलती है। फैंस को उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद आती हैं। रेवती सिंगल पेरेंट की तरह अपनी बच्ची को बड़ा कर रही हैं।